: हतनातोड़ांग पंचायत के गलियालोर गांव में वज्रपात से तीन महिला घायल
चांडिल : डोबो जमीन विवाद मामले में बलराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज
Chandil ( Dilip Kumar) : चांडिल थाना क्षेत्र के डोबो जमीन विवाद मामले में अब नया मोड़ आ गया है. विधायक सविता महतो को जमीन पर कब्जा दिलाने गए अधिकारियों के समक्ष जमीन पर अपना हक जताने वालों के बीच हुए विवाद के दौरान जिस बलराम महतो का गला दबाते हुए अंचल अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ था, उस बलराम महतो के खिलाफ चांडिल थाना में सरकारी काम में व्यवधान डालने का मामला दर्ज किया गया है. उसके साथ मनोज नाम के एक व्यक्ति और 20-25 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ जमीन सीमांकन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चांडिल के अंचल निरीक्षक स्वपन कुमार मिश्रा ने घटना के एक दिन बाद 20 जुलाई को ही दर्ज कराया है. सीमांकन के लिए चांडिल के अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट को वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-three-women-injured-in-thunderstorm-in-galialor-village-of-hatnatodang-panchayat/">चक्रधरपुर
: हतनातोड़ांग पंचायत के गलियालोर गांव में वज्रपात से तीन महिला घायल
: हतनातोड़ांग पंचायत के गलियालोर गांव में वज्रपात से तीन महिला घायल

Leave a Comment