Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना अंतर्गत
कपाली ओपी क्षेत्र में गाय बकरी चोरी होने का सिलसिला बदस्तूर जारी
है. मवेशी चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे
हैं. गुरुवार की रात भी मवेशी चोर गिरोह अपने मनसूबे पूरा करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय
थे. कपाली ओपी क्षेत्र के
डोबो में गुरुवार की रात को 8 से 10 की संख्या में मवेशी चोरों ने गाय चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन जागरूक ग्रामीणों ने चोरों के गलत मनसूबे को पूरा नहीं होने
दिया. इस संबंध में
कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने एक कार
पकड़ कर पुलिस को दिया
है. ग्रामीणों का कहना है कि कार पर सवार लोग गाय चोरी कर रहे
थे. ग्रामीणों से मिली जानकारी पर पुलिस अपना अनुसंधान कर रही
है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-symbol-of-brother-sister-love-the-market-is-decorated-for-raksha-bandhan/">मनोहरपुर
: भाई-बहन के प्यार का प्रतिक रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार कार छोड़ भागे चोर
मिली जानकारी के अनुसार
डोबो निवासी जितेंद्र महतो के घर के आगे बांधकर रखे गए गाय को अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास
किया. इस संबंध में जितेंद्र महतो ने बताया कि उनके घर के आगे मवेशी हमेशा की तरह बंधा हुआ
था. गुरुवार की रात करीब 2:20 में दो कार और मोटरसाइकिल से 8 से 10 की संख्या में लोग आए और उनकी गायों को खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहे
थे. इसी दौरान लघु शंका के लिए वे घर से बाहर निकले तो चोरों को
देखा. इसके बाद उन्होंने शोर
मचाया. शोर सुनकर आस
पड़ोस के लोग
बड़ी संख्या में बाहर
निकले. ग्रामीणों को घर से निकलते देख मवेशी चोर भागने का प्रयास
किया. इसी क्रम में एक कार जेएच
01वाई 7650 स्टार्ट नहीं हुआ, जिसके कारण कार
छोड़कर ही सभी फरार हो
गए. उन्होंने बताया कि सभी
डोबो फुटबॉल मैदान की ओर
भागे. इसकी सूचना मिलने के बाद
कपाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू की.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-sand-mafia-is-openly-doing-illegal-business-of-sand/">बहरागोड़ा
: बालू माफिया खुलेआम कर रहे हैं बालू का अवैध कारोबार पहले भी घट चुकी है चोरी की घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी कई गाय और खस्सी की चोरी हो चुकी
है. इस संबंध में
कपाली ओपी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराया गया
है. चोरी के मामलों में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है इसकी जानकारी नहीं
है. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में रात के वक्त पुलिस की गश्ती नहीं होती है, जिसका फायदा चोर उठा रहे
हैं. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में मवेशी चोर गिरोह सक्रिय है, जो पूरे अनुमंडल क्षेत्र में घूम-घूम कर मवेशियों की चोरी कर रहे
हैं. अधिकांश चोरी
सड़क के किनारे से हो रही
है. चोरी भी ऐसे वक्त में होती है, जब पुलिस अधिक सजगता के साथ क्षेत्र पर निगाह रखे हुए रहती
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment