Search

Chandil : धूमधाम से मनी त्रिमूर्ति शिव जयंती, बुराई छोड़ने का लिया संकल्प

Chandil : चांडिल डैम रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शनिवार को 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महापर्व मनाया गया. त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का शुभारंभ शिव ध्वजारोहण कर बुराई छोड़ने के संकल्प के साथ हुआ. त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय समेत कई गणमान्य शामिल हुए. इस उपलक्ष्य पर लगभग 201 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा चांडिल नगर का भ्रमण कर वापस केंद्र पहुंचकर संपन्न हुआ. 89वीं शिव जयंती महोत्सव महापर्व के अवसर पर कलश यात्रा के बाद शिवध्वज फहराया गया. कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी अंजु दीदी ने लोगों को प्रवचन देते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा शिव संसार को पावन और सुखी बनाने के लिए प्रजापिता ब्रह्मा के तन में अवतरित होकर सहज राजयोग की शिक्षा दे रहे हैं. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि पवित्रता और शुद्धता का पालन करते हुए शिव के अर्पण होकर सभी को संसार की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि परमपिता शिव के अवतरण का यादगार है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह भी पढ़ें : न">https://lagatar.in/electricity-bills-are-not-being-generated-consumers-are-sweating-302-crores-are-spent-on-billing-advertising-and-installation-items/">न

बिजली बिल हो रहा जेनरेट, उपभोक्ताओं के छूट रहे पसीने, बिलिंग विज्ञापन से लेकर स्थापना मद में खर्च होता है 302 करोड़
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp