Chandil (Dilip Kumar) : सिंहभूम क्षत्रिय महासभा के निर्देशानुसार महासभा की ईचागढ़ इकाई की बैठक शुक्रवार को चांडिल डैम आइबी में हुई. बैठक की अध्यक्षता उदय प्रताप आदित्यदेव ने की. मौके पर 16 अक्टूबर को इचा चालियामा में होने वाले केंद्रीय महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि महासम्मेलन में ईचागढ़ क्षेत्र के बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे. इस बैठक में केंद्रीय समिति के लिए सदस्य का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rajni-celebrates-13th-birthday-by-cutting-a-15-pound-cake-in-dalma/">चांडिल
: दलमा में रजनी ने 15 पाउंड का केक काट मनाया 13वां जन्मदिन चयनित सदस्यों में अभिषेक आदित्यदेव, वरुण शेखर, देवेश आदित्यदेव, रंजीत सिंह, मनोज सिंह, पूर्ण सिंह, लक्ष्मण सिंह, वासुदेव आदित्यदेव, गोविंद सिंह, रामचंद्र सिंह, भास्कर सिंह आदि शामिल हैं. चांडिल डैम आइबी में हुई बैठक में सिंहभूम क्षत्रिय महासभा इचागढ़ इकाई के लगभग सभी सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए. [wpse_comments_template]
चांडिल : सिंहभूम क्षत्रिय महासभा का केंद्रीय महासम्मेलन 16 अक्टूबर को, तैयारी को लेकर हुई बैठक

Leave a Comment