Chandil: नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत बाना शिव मंदिर में चैत संक्रांति के मौके पर चड़क पूजा का आयोजन किया गया. वही ऊ़ं नम: शिवाय के जाप से पूरा गांव शिवमय हो गया. चड़क पूजा पर बुधवार को बाना व पितकी गांव में पाठ भोक्ता की पूजा अर्चना हुई. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-direct-collision-between-tempu-and-bike-injured-bike-rider-admitted-to-icu/">किरीबुरु
: टेंपू और बाइक में हुई सीधी टक्कर, घायल बाइक सवार आईसीयू में भर्ती पाठ भोक्ता मंडली व पंडित संतोष पांडे द्वारा घर-घर में जाकर चड़क पूजा का भोक्ता पाठ पूजन विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा कराया. मालूम हो कि हर साल चैत संक्रांति के मौके पर सार्वजनिक शिव मंदिर बाना में चड़क पूजा का आयोजन किया जाता है. इस चड़क पूजा में बाना व पितकी गांव के श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं. इसे भी पढ़ें: बिहार-झारखंड">https://lagatar.in/bihar-jharkhands-naxalite-commander-vijay-arya-arrested-from-sasaram/">बिहार-झारखंड
का नक्सली कमांडर विजय आर्या सासाराम से गिरफ्तार [wpse_comments_template]
चांडिल: लुपुंगडीह के बाना शिव मंदिर में हुई चड़क पूजा, ऊं नम: शिवाय के जाप से पूरा गांव हुआ शिवमय

Leave a Comment