Search

Chandil : सांसद प्रदीप के प्रयास से चांडिल-मुरी रेलखंड को मिली नई ट्रेन

  • रांची-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस का होगा परिचालन, समय सारणी जारी
Chandil (Dilip Kumar) : राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा के प्रयास से चांडिल-मुरी रेखखंड को एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. झारखंड से राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने आठ अगस्त को राज्यसभा में रांची और बड़बिल के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग की थी. इसपर रेल मंत्रालय ने अपनी सहमती दे दी है. अब पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोगों को राजधानी रांची का ट्रेन से सीधा सफर करने का लाभ मिलेगा. रेलवे ने रांची और बड़बिल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की अनुमति देने के साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-ajsu-supremo-blows-election-bugle-in-patmada-asks-for-votes-for-ajsu/">Jamshedpur

: पटमदा में आजसू सुप्रीमो ने फूंका चुनावी बिगुल, आजसू के लिए मांगे वोट
ट्रेन रांची से सुबह 5:50 में खुलेगी और 11:45 बजे बड़बिल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन बड़बिल से 3:50 में खुलेगी और 9:45 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन छह घंटे में रांची से बड़बिल तक का सफर तय करेगी. हालांकि यह ट्रेन कब से चलेगी, इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गई है. रांची से बड़बिल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का अप और डाउन लाइन में मुरी, तिरुलडीह, चांडिल, कांड्रा, सीनी, राजखरसांवा, चाईबासा, झींकपानी, केंदपोशी, डांगुआपोशी, नोवामुंडी, बड़ाजामदा स्टेशन में ठहराव होगा. रेलवे द्वारा रांची से बड़बिल तक ट्रेन चलाने की अनुमति देने के फैसले का राज्यसभा सदस्य प्रदीप वर्मा ने स्वागत किया है. यह ट्रेन रोजना 260 किलोमीटर दूरी तय करेगी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp