Dilip Kumar Chandil (Saraikela) : राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कल्याणपुर, चिलगु की टीम को प्रथम स्थान मिला है. प्रतियोगिता का आयोजन एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा संचालित राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना कोषांग के अंतर्गत जेसीईआरटी, रांची में किया गया. प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूलों की टीमों ने भाग लिया. जिसमें उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कल्याणपुर चांडिल की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया. टीम में कक्षा 9 के दीपिका गोराई, बबली गोप, पायल दास, कामिल हांसदा व अविनाश लोहरा शामिल थे. सभी ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बच्चों की इस उपलब्धि से प्राचार्य हीरा मार्डी, मार्गदर्शक शिक्षिका पूनम खेस सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों में खुशी है. यह भी पढ़ें : पांकी">https://lagatar.in/in-panki-a-dead-person-issued-a-cheque-and-rs-1-18-lakh-was-withdrawn-from-the-mid-day-meal/">पांकी
में मुर्दे ने काटा चेक, हो गयी मिड डे मिल की 1 लाख 18 हजार की निकासी [wpse_comments_template]
चांडिल : राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में चांडिल के विद्यालय को पहला स्थान

Leave a Comment