- अपराध नियंत्रण व अवैध कारोबार पर लगाम लगाना प्राथमिकता, सहयोग की अपील
Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डाॅ बिमल कुमार ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चार थाना और एक ओपी में नए प्रभारियों की पदस्थापना कर दी है. इसके तहत चौका, चांडिल, ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना और कपाली ओपी के नए पदस्थापित प्रभारियों ने अपना योगदान देते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है. चौका थाना में बजरंग महतो, चांडिल थाना में वरूण यादव, ईचागढ़ थाना में विक्रम आदित्य पांडेय, तिरुलडीह थाना में आलम चांद महतो और कपाली ओपी में सोनू कुमार नए प्रभारी के रूप में पदस्थापित किए गए है. योगदान देने के बाद नए पदस्थापित थाना प्रभारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण और अबैध धंधे पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. अमन चैन कायम करने और थाना क्षेत्र के आमजनों को न्याय दिलाने के लिए आमलोगों का सहयोग की अपेक्षा रहेगी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : प्रभारी के बाद 70 एसआई की विभिन्न थानों में हुई पोस्टिंग
पुलिस-पब्लिक के बीच बनाई जाएगी मधुर संबंध
आमजनों से संबंध स्थापित कर बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की कोशिश की जाएगी. आम लोगों के लिए थाना का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. लोग अपनी समस्या लेकर कभी भी थाना पहुंच सकते हैं. नए थाना प्रभारियों के योगदान देने के बाद कई लोग उनसे मिलकर बधाई दी और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसी क्रम में ईचागढ़ राज परिवार के सदस्य सह समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह ने शनिवार को तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान नए थाना प्रभारी से उन्होंने विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर समय-समय पर पेट्रोलिंग करने, अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने, नशा, डायन कुप्रथा एवं बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : जंगल से मिला था नरकंकाल, हत्यारा गिरफ्तार
चक्रधरपुर : कुंभा टोली में संत रविदास की मनायी गई जयंती
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : संत रविदास ने जी ने अपनी अमृतवाणी से प्रेम,भक्ति व शक्ति का प्रचार कर लोगों में ऊंच-नीच की फैली कुरूतियों को दूर किया. आज पूरे देश में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें याद किया जा रहा है. यह बातें पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने शनिवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर की वार्ड संख्या आठ स्थित कुंभा टोली में संत रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं.उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,संत रविदास ने हमें यह सीख दी है और हम सबों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : प्रभारी के बाद 70 एसआई की विभिन्न थानों में हुई पोस्टिंग
संत रविदास जयंती के अवसर पर कुंभा टोली में दिन भर कार्यक्रम चलता रहा. शनिवार सुबह मंदिर प्रांगण में संत रविदास की प्रतिमा व तस्वीर रखकर पूजा अर्चना की गई.इस अवसर पर समाज के बाबा निर्मल राम महंत जी ने संत रविदास की जीवनी का उल्लेख करते हुये मीराबाई के बारे में भी अध्यात्मिक ज्ञान पर प्रकाश डाला. मौके पर मौजूद सेवानिवृत शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने भी संबोधित करते हुये संत रविदास जी की जीवनी से जुड़ी बातों को बताकर उनके बताये गये मार्ग पर चलने की बात कहीं. इस मौके पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जहां मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया.साथ ही मंदिर समिति को सहयोग भी प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सीएम ने सरायकेला को दिया 317 करोड़ 38 लाख 95 हजार की योजनाओं की सौगात
इस मौके पर चक्रधरपुर रेलवे के आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार दास, डॉ. पाठक, भाजपा एसटी, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, आरईओ विभाग में कार्यरत शशि कुमार राम, अशोक दास, शेष नारायण लाल के अलावे समिति के अध्यक्ष कमल राम, सचिव सुनील राम, कोषाध्यक्ष आशीष राम, महासचिव विजय राम, महंत निर्मल राम, संरक्षक सुदर्शन राम, सुखदेव राम, कृष्णा राम,अजीत राम,पप्पु प्रसाद, संतलाल राम,दुर्गा राम, राजन दास, जय राम, शिव राम, मनोज राम समेत समिति के बड़ी संख्या में सदस्य व स्थानीय महिला-पुरूष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : महिला फुटबॉल में दोदारी ने सलाई को पेनाल्टी में 2-0 से हराया
मझगांव : मदरसा कासीमुल उलूम में जलसा दस्तारबंदी का आयोजन
Majhgaon (Md Wasi) : मदरसा कासीमुल उलूम मझगांव में एक जलसा दस्तारबंदी व शीरत कान्फेरेस से मुनाक्किद किया गया जिसमें 2 हाफिजे कुरआन बच्चों को उनके उस्तादों सहित अन्य मौलानाओं ने मिलकर बच्चों के सिरों पर पगड़ी बांधी व उनको मदरसे की जानिब से सनद दी गई एवं इनामों से भी नवाजा गया. जलसे की आगाज कुरआन शरीफ की तिलावत कारी नुरुलअमीन ने पढ़ कर शुरु की गई. इस मौके पर जलसे की जेरे सदारत उड़िसा राज्य के केंद्रापड़ा के मौलाना मोहम्मद फारुख कासमी ने किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : महिला फुटबॉल में दोदारी ने सलाई को पेनाल्टी में 2-0 से हराया
वहीं जलसे में मेहमाने खुसशी (मुख्य वक्ता )के रुप बंगाल के दारजीलिंग के मौलाना व मुफ्ती सादून नजीब कासमी ने अपने बयान से हाफिजे कुरआन की फजीलत को बयान किया मौलाना नजीब ने कहा की कयामत के दिन जब नफ्सी, नफ्सी का आलम होगा और दस आदमियों को जहन्नुम की सजा सुनाई जा चुकी होगी उस वक्त ऐसे दस आदमियों को जन्नत में ले जाने वाला सिर्फ एक हाफिजे कुरआन ही होगा. वही उड़िसा के बड़बिल मुफ्ती जाहिद हुसैन ने जलसा को संबोधित करते हुए कहा किसी समाज की बुराइयों को दूर करने एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा कि तालिम( शिक्षा) के बिना इंसान की जिंदगी अधूरी रहती है. उन्होंने दूसरे लोगों को नेक सलाह देने की बात कही.”जब मुसलमान पांच वक्त की नमाज और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलता है तो इंसान में बुराई खत्म हो जाती है. सभी लोगों से अच्छे स्वभाव की बात करते हुए लोगों के सुख-दुख में शरीक हों. पैगंबर मोहम्मद ने भी यही शिक्षा दी है.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : जंगल से मिला था नरकंकाल, हत्यारा गिरफ्तार
शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाएं. पैगंबर मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलकर अपनी जिंदगी गुजारें”- कुरान की तालीम जितने लोगों तक पहुंचेगी मुल्क में उतने ही अमन-चैन, आपसी प्यार, मोहब्बत और भाईचारगी का माहौल बनेगा. कुरान केवल मुसलमान के लिए ही नहीं, दुनिया के इंसानों की रहनुमाई के लिए है। कहा कि अगर जिदगी और आखिरत में कामयाब( सफल )होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो, क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा. तुम्हें दिग्भ्रमित होने से बचाएगा. इन्होंने भी मुख्य रूप से मौलाना सैय्यद मोहम्मद मुस्तफीज कासमी, मुफ्ती अब्दुल रऊफ कासमी, मुजाहिद हसनेन हबीबी, शायरे इस्लाम मोहम्मद असफाक युपी ने जलसा को संबोधित किया. मौके पर जुनेद आलम, मौलाना खलिलुलर्रहमान, मौलाना फिरोज आदि मौजूद थे.