Chandil ( Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत नूतनडीह के समीप एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जमशेदपुर की ओर से रांची की ओर जा रही एक चेचिस अनियंत्रित होकर नूतनडीह के पास सड़क पर पुल के रेलिंग से जा टकराया. तेज रफ्तार के कारण चेचिस संख्या जेएच 05ए 2573 पुल के रेलिंग पर चढ़ गया. इससे चेचिस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : अर्धकुशल राजमिस्त्रियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
चेचिस चालक नशे में था धुत
इस दुर्घटना में चेचिस का चालक बाल-बाल बच गया. रेलिंग से टकराकर अगर चेचिस पुल के नीचे गिर जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. जानकारी के अनुसार चेचिस जमशेदपुर से जोधपुर, राजस्थान जा रही थी. इस क्रम में नूतनडीह के समीप चेचिस पुल में टकराया. वहीं पीछे चल रहे ग्रुप के दुसरे चेचिस के चालक ने बताया कि आगे जा रहे चेचिस चालक नशे में धुत था. जिसके कारण चेचिस पुल में टकराया. पुल से टकराने के बाद चेचिस का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर गश्ती करने निकले चौका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.