: अर्धकुशल राजमिस्त्रियों का 45 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
चेचिस चालक नशे में था धुत
[caption id="attachment_365313" align="aligncenter" width="890"]alt="" width="890" height="492" /> दुर्घटनाग्रस्त चेचिस.[/caption] इस दुर्घटना में चेचिस का चालक बाल-बाल बच गया. रेलिंग से टकराकर अगर चेचिस पुल के नीचे गिर जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी. जानकारी के अनुसार चेचिस जमशेदपुर से जोधपुर, राजस्थान जा रही थी. इस क्रम में नूतनडीह के समीप चेचिस पुल में टकराया. वहीं पीछे चल रहे ग्रुप के दुसरे चेचिस के चालक ने बताया कि आगे जा रहे चेचिस चालक नशे में धुत था. जिसके कारण चेचिस पुल में टकराया. पुल से टकराने के बाद चेचिस का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर गश्ती करने निकले चौका थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment