Search

चांडिल : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के समापन मैच में दिखा ईचागढ़ का छऊ डांस

Chandil : इस साल का आईपीएल का समापन मैच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. खेल के शुभारंभ के पूर्व झारखंड का छऊ नृत्य स्टेडियम में प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने जमकर जलवा बिखेरा. फाइनल मैच के मुख्य मंच पर अभिनेता रणवीर सिंह व महान म्यूजिशियन गीतकार एआर रहमान के साथ सभी टीम के एक-एक कलाकारों ने मंच साझा किया. बाकी सदस्य छऊ कलाकार स्टेडियम में छऊ नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dalsas-team-listened-to-the-problems-of-women-prisoners-in-ghaghidih-central-jail/">जमशेदपुर

: डालसा की टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों की सुनीं समस्याएं
मौके पर जानकारी देते हुए नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव प्रभात कुमार महतो ने बताया कि हमें कोई थीम नहीं मिला था. बस अपना छऊ प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया. स्टेडियम में छऊ को खूब सराहा गया. हमारी छऊ प्रदर्शन कोलकाता टीम का झंडा हिलाने के साथ छऊ नृत्य का शो दिखाया गया. उन्होंने कहा कि खेल देखने आए खेल प्रेमियों ने हमारी टीम के साथ सेल्फी भी ली. साथ ही छऊ नृत्य की जानकारी ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp