: बालू उठाव के लिए अस्थायी चालान देने की मांग की
दस कोर्ट करेगा काम, तीन शुरू
इस अवसर पर जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कहा कि चांडिल में अनुमंडल न्यायालय में दस कोर्ट काम करेंगे. फिलहाल तीन कोर्ट शुरू कर दिए गए है. दस कोर्ट में एक एडीआर कोर्ट व एक ई-कोर्ट भी शामिल है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंड व पांच थाना क्षेत्र के सभी मामलों की सुनवाई अब चांडिल में ही होगी. अनुमंडल न्यायालय के शुरू होने से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. सरायकेला जाने-आने में अतिरिक्त समय के साथ होने वाले खर्च से लोगों को निजात मिलेगी. अनुमंडल न्यायालय शुरू होने से लोगों को अपने क्षेत्र में ही विचाराधीन मामलों की सुनवाई की सुविधा उपलब्ध होगी. लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय में कर्मियों की भी नियुक्ति की गई है. न्यायाधीश व न्यायकर्मियों के लिए यहां आवास की भी बेहतर सुविधा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-two-injured-including-teacher-in-road-accident/">चांडिल: सड़क दुर्घटना में शिक्षक समेत दो घायल [caption id="attachment_366680" align="aligncenter" width="494"]
alt="" width="494" height="329" /> चांडिल अनुमंडल न्यायालय का तैयार नया भवन.[/caption]
चांडिल में भी चलेगा डीसी कोर्ट
सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि चांडिल समेत जिलावासियों के लिए खुशी की बात है कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने चांडिल अनुमंडल न्यायालय का उद्घााटन किया. अनुमंडल वासियों के लिए यह एक बेहतरीन तौहफा है. उन्होंने कहा कि चांडिल बार एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि महीने में एक-दो बार चांडिल में भी डीसी कोर्ट चलाया जाए. उन्होंने कहा कि चांडिल में माह में एक या दो दिन डीसी कोर्ट भी चलेगा, इसकी तैयारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-case-registered-against-balram-mahto-in-dobo-land-dispute-case/">चांडिल: डोबो जमीन विवाद मामले में बलराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज [caption id="attachment_366682" align="aligncenter" width="524"]
alt="" width="524" height="349" /> कार्यक्रम में छऊ नृत्य पेश करता कलाकार[/caption]
आधुनिक सुविधाओं से युक्त है अनुमंडल न्यायालय
अनुमंडल न्यायालय भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है यह झारखंड के नवीनतम और सुविधा संपन्न न्यायालय में से एक है. करीब साढ़े सात एकड़ में फैले इस न्यायालय भवन की कुल लागत 19 करोड़ 37 लाख 86 हजार 603 रुपये है. वहीं इसके आवासीय भवन की कुल लागत 16 करोड़ 47 लाख 20 हजार 667 रुपये है. नवनिर्मित चांडिल अनुमंडल न्यायालय और आवासीय परिसर चारों ओर चारदीवारी से घिरा हुआ है. न्यायालय परिसर में सामुदायिक भवन, हाजत, विटनेश शेड, पुलिस बैरक, जनरेटर रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि सुविधाएं मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pnb-rural-self-employment-training-institute-started-financial-literacy-training/">सरायकेला: पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने शुरू की वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण [caption id="attachment_366683" align="aligncenter" width="521"]
alt="" width="521" height="347" /> पांता नाच के साथ अतिथियों का स्वागत करते कलाकार.[/caption]

Leave a Comment