Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में बाल मजदूरी रोकने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जिला बाल कल्याण समिति जुटी हुई है. समिति इसके प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बच्चों से काम नहीं कराने और उन्हें उनके अधिकार देने की अपील कर रही है. जिला बाल कल्याण समिति की टीम ने शनिवार को आदित्यपुर और सरायकेला थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर वाणिज्यक संस्थानों में छापामारी कर वहां काम कर रहे 5 बाल मजदूरों को मुक्त काराया गया.
अभियान का नेतृत्व सैयद आयज हैदर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बच्चों को मुक्त करा कर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है. मुक्त कराए बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि मजदूरी करने वाले अनाथ बाल बच्चों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें उसका लाभ दिलाया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों को आवासीय विद्यालयों में दाखिल दिला कर उन्होंने शिक्षा से जोड़ने की भी कार्रवाई की जाएगी. अभियान में बाल कल्याण समिति के सदस्य बीणा रानी महतो, मुकेश कुमार पांडेय, कामन महतो, मुकेश कुमार मिश्रा, सुखरंजन कुमार के अलावा आदित्यपुर थाना के पुलिस जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेसजनों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि