: छोटा हाथी वाहन पलटने से कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा से लौट रहे 30 लोग घायल
एक पारा शिक्षिका के भरोसे 27 बच्चे
इस नव प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक से पांचवी तक के कुल 27 बच्चे पढ़ते हैं. विद्यालय में मात्र एक पारा शिक्षिका पदस्थापित है. ऐसे में विद्यालय में एक पारा शिक्षिका के भरोसे एक से पांचवी तक के 27 बच्चों की पढ़ाई हो रही है. ऐसी व्यवस्था बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. वहीं, प्रखंड शिक्षा विभाग और विद्यालय की शिक्षिका की लापरवाही के कारण बच्चे बगैर मिड डे मील खाए पढ़ाई करने को बाध्य हैं. विदित हो कि बच्चों को जब भूख लगती है, तब वे बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर खाना खाने घर चले जाते हैं. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sailor-drowned-in-maithon-dam-reservoir-villagers-and-police-engaged-in-search/">धनबाद: मैथन डैम के जलाशय में डूबा नाविक, खोज में जुटे ग्रामीण और पुलिस
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे जनप्रतिनिधि
ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में अव्यवस्था की शिकायत करने पर पंचायत के मुखिया बादल उरांव और पंचायत समिति सदस्य छुटुलाल महतो विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान बच्चों ने बताया कि शनिवार को उन्हें मिड डे मील नहीं मिलता है. इसके पहले भी कई बार मिड डे मिल नही मिला है. कभी मिलता भी है तो सिर्फ दाल, भात और आचार. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों का निवाला विभाग और स्कूल की शिक्षिका खा जा रही हैं. जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से इस संबंध में बात की और सोमवार को विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक करने की बात कही है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-one-thousand-fruit-plants-are-being-planted-from-jojogutu-village-to-kashiya-pecha-village/">किरीबुरु: जोजोगुटू गांव से काशिया-पेचा गांव तक लगाए जा रहे हैं एक हजार फलदार पौधे [wpse_comments_template]

Leave a Comment