: झारखंड किसान परिषद ने की बेघर लोगों को तत्काल राहत देने की मांग
घायलों को इलाज में मिलेगी मदद
अब चौका थाना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग, चौका–कांड्रा सड़क व अन्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी. वैसे चौका थाना को उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस में सारी सुविधाएं नहीं है, लेकिन घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में यह काफी मददगार साबित होगा. राष्ट्रीय राजमार्ग, चौका–कांड्रा सड़क व अन्य सड़कों पर आए दिन दुर्घटना घटती रहती हैं, एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी होती थी. अब एंबुलेंस उपलब्ध होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़ें :राहुल">https://lagatar.in/the-speed-of-rahul-gandhis-bharat-jodo-yatra-did-not-stop-it-went-ahead-from-karnal-in-haryana/">राहुलगांधी की भारत जोड़ो यात्रा की रफ्तार थमी नहीं… हरियाणा के करनाल से आगे बढ़ी
आकाश महतो ने जताया आभार
युवा अधिकार मंच इचागढ़ के अध्यक्ष आकाश महतो ने चौका थाना को एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मंच के आंदोलन का नतीजा है कि चौका थाना को एंबुलेंस मिला. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस किस मद से दिया गया इसकी जानकारी नहीं है. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे दिवंगत सुधीर महतो के विधायक निधि से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चार एंबुलेंस दिया गया था. उन्हीं में से एक एंबुलेंस की मरम्मती कराकर चौका थाना को सौंपा गया है. अब आवश्यकता अनुसार ग्रामीण इसका उपयोग कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-home-minister-did-not-reach-on-time-change-in-program-chairs-empty/">चाईबासा: गृह मंत्री निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे, कार्यक्रम में बदलाव, कुर्सियां खाली [wpse_comments_template]

Leave a Comment