Dilip Kumar
Chandil (Saraikela-Kharsawan) : चक्रवाती तूफान फेंगल का असर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को पूरे दिन बाद छाए रहे. शाम में अनुमंडल के कई क्षेत्रों में बूंदा-बांदी हुई. दिन में बादलों की वजह से ठंड कम महसूस हुई, लेकिन शाम ढलते ही तेज ठंड का अहसास होने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर चार दिसंबर तक रहेगा. इसके बाद क्षेत्र में तेज ठंड का दौर शुरू हो सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में चार दिसंबर के बाद कनकनी बढ़ेगी.
किसानों की बढ़ी चिंता
मौसम में बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. संभावित बारिश और उससे फसलों के नुकसान की आशंका से वे खासे चिंतित हैं. किसान अपनी फसल बचाने की तैयारी करने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में चार दिसंबर तक चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. ऐसे में किसान खेत में काटकर और खलिहान में रखे धान को बचाने की जुगत करने लगे हैं. बताया जा रहा है कि तूफान का असर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ज्यादा रह सकता है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री से IAS और IPS सहित प्रतिनिधिमंडल ने भी की मुलाकात
[wpse_comments_template]