Search

Chandil : कांदरबेड़ा चौक के पास बस व ट्रक में टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

Dilip Kumar Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक के समीप गुरुवार की देर शाम एक बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस पर सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, रांची से जमशेदपुर जा रही नटराज बस संख्या जेएच 05 बीक्यू 9427 और बोकारो की ओर जा रहे ट्रक संख्या जेएच 09एबी 5503 के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक  का खलासी भी जख्मी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रांची की ओर से तेज रफ्तार से आई और कंधार बड़ा चौक के समीप डोबो की ओर मुड़ गई. उसी समय पारडीह से चांडिल की ओर जा रहे ट्रक बस टकरा गई . दुर्घटना की सूचना मिलते हैं चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा. दुर्घटना में ट्रक के खलासी सुमन बबुरी का पैर टूट गया है.  चांडिल थाना की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटकर आवागमन सुचारू करने  के  प्रयास में जुटी थी. यह भी पढ़ें :  पलामू:">https://lagatar.in/speeding-jeep-crushes-bike-rider-and-pedestrian-both-die/">पलामू:

तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार और राहगीर को रौंदा, दोनों की मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp