Search

चांडिल : मृतक मजदूर के आश्रितों को मुआवजा व भाई को नौकरी देने की बात पर बनी सहमति

Chandil : विगत दिनों चांडिल के बिहार स्पंज आयरन कंपनी (वनराज) में हुए हादसे में सात मजदूर घायल हो गये थे. वहीं, टीएमएच में नीमडीह प्रखंड के सिमा गुंडा निवासी मजदूर सुरेश सरदार का इलाज के दौरान निधन हो गया. सुरेश की मौत के बाद परिजन मुआवजे की मांग करने लगे. साथ ही विधायक सविता महतो को इसकी सूचना दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने कंपनी प्रबंधन व मृतक के परिजन और ग्रामीण के साथ कदमा उलियान स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बातचीत की. इस दौरान कंपनी प्रबंधन से मुआवजा के तौर पर मृतक मजदूर के परिजनों को आठ लाख रुपये का चेक व क्रियाकर्म के लिए नगद 50 हजार रुपये देने व कंपनी में मृतक के भाई को एक नौकरी देने की बात पर सहमति बनी. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-mbbs-student-arrested-with-human-bones-from-nepal-border/">बिहारः

नेपाल बॉर्डर से मानव हड्डियों के साथ एमबीबीएस स्टूडेंट अरेस्ट

कंपनी में मेंटेनेंस के दौरान हुए हादसे में झुलस गए थे सात मजदूर

विधायक सविता महतो ने कंपनी की ओर से मृतक के पिताजी गोविंद सिंह सरदार व भाई मधु सूदन सिंह सरदार को आठ लाख का चेक व नगद पचास हजार रुपया दिया. मालूम हो कि विगत दिनों कंपनी में मेंटेनेंस के दौरान हुए हादसे में सात मजदूर झुलस गए थे. वहीं, घटना के बाद विधायक सविता महतो ने कंपनी प्रबंधन को घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया था. साथ ही टीएमएच पहुंच कर विधायक ने घायलों का हाल भी जाना था. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dead-body-of-youth-found-in-mutilated-condition-on-railway-track-investigation-continues/">रामगढ़

: रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव, जांच जारी

ये थे उपस्थित

मौके पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायेक, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, कंपनी प्रबंधक के अरुण कुमार, एके सोलोंकी, अनिल सोनी, बलजीत सिंग, ग्रामीण फूल चांद सिंह सरदार, दुर्योधन सिंह सरदार, हरिपादो सिंह, रंजन सिंह, बलराम सरदार, विष्णु सरदार और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rail-agitators-reached-katrasgarh-station-to-welcome-alleppey-train/">धनबाद

: एलेप्पी ट्रेन के स्वागत में कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचे रेल आंदोलनकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp