Chandil (Dilip Kumar) : अपनी खोयी प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने सक्रियता बढ़ा दी है. ऐसे में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है. क्षेत्र के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में बैठकों का दौर जारी है. सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रखंडवार “कांग्रेस जन सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस जन सम्मेलन के लिए जिला कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, छात्र कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, इंटक, अल्पसंख्यक कांग्रेस समेत सभी प्रबुद्ध कांग्रेसजनों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने कहा- बीजेपी से मिलने जा रहे थे मांझी, अच्छा हुआ अलग हो गए
सुबोधकांत सहाय का दो दिवसीय दौरा आज से
कांग्रेस जन सम्मेलन के तहत शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड का सम्मेलन किया जाना है. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित वन विश्रामागार में सुबह 10 से 2 बजे तक होने वाले सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. सम्मेलन करने के साथ ही वे प्रबुद्ध कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे. हो सकता है सुबोधकांत सहाय दिवंगत प्रयाग चंद्र महतो के परिजनों से भी मिलने दयापुर जाएंगे. वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन वे ईचागढ़ प्रखंड के डुमटांड मैदान में होने वाली ईचगढ़ प्रखंड के कांग्रेस जन सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को वे कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे.
Leave a Reply