Dilip Kumar
Chandil : चांडिल प्रखंड के चौका स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई. पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन कांग्रेस और देश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए अपूरणीय क्षति है.
उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह महान अर्थशास्त्री होने के साथ एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे. उन्होंने विकट परिस्थितियों में भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखा था. प्रधानमंत्री रहते उन्होंने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की थीं. मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार समेत कई योजनाएं उनकी उपलब्धियों में से हैं. मौके पर मनमन सिंह, सुकुमार गोराई, राजू चौधरी, राजाराम महतो, दुर्योधन गोप, रामचंद्र, मनोज मंडल, लालमोहन महतो समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : देवघर : औषधीय पौधों की खेती से किसान कर सकते हैं बेहतर कमाई- डॉ विश्वा