Search

चांडिल: ईचागढ़ के पाठपुर फुटबॉल मैदान में झारखंड किसान परिषद का चिंतन शिविर आयोजित

Chandil: ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड़ पंचायत के पाठपुर फुटबॉल मैदान में शनिवार को झारखंड किसान परिषद का चिंतन शिविर आयोजित किया गया. चिंतन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि किसानों और कारखाना का मुनाफा एकसमान करना होगा. गांवों में गैर सरकारी सहकारी समिति का गठन कर बैंकों को टक्कर देना होगा. झारखंड की खनिज संपदा को बचाना होगा. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/villages-of-corona-and-kolhan-villagers-are-in-panic-taking-measures-yourself-to-avoid-infection-quarantine-center-built-outside-the-village-avoid-going-in-the-crowd-those-coming-from-outside-are/">कोरोना

और कोल्हान के गांव : दहशत में हैं ग्रामीण।। संक्रमण से बचने के लिए खुद कर रहे उपाय।। गांव के बाहर बनाया क्वारेंटाइन सेंटर।। भीड़-भाड़ में जाने से बच रहे।। और भी कई चौंकाने वाले तथ्य।।

किसानों ने दिखाया सरकार से अधिक ताकतवर है आंदोलन

परिषद के अंबिका यादव ने कहा कि किसानों ने दिखा दिया है कि सरकार से भी ज्यादा ताकतवर आंदोलन होता है. इससे सीख लेते हुए हम लोगों को एकजुट होना होगा. किसानों को अपना हक हासिल करना होगा. चांडिल डैम जलाशय में इतना पानी है उसे लिफ्ट इरिगेशन द्वारा किसानों को दिया जा सकता है. बहुत दिनों से पाठपुर की नहर में पानी नहीं आया है, पानी को लाकर खेती का विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को 12 महीना खेती करनी होगी. इस अवसर पर   अंबिका यादव, नागिन माझी, गुरुचरण सिंह मुंडा, अरुण गोप, माना मांझी, गुरूवा माझी, मो ताजुद्दीन मकसूद, वैद्यनाथ कैवर्त,  निरंजन महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: उत्तरी">https://lagatar.in/acb-arrested-shweta-jain-north-susnigarhia-panchayat-for-taking-bribe-of-10-thousand-rupees/">उत्तरी

सुसनीगढ़िया पंचायत की पंसस श्वेता जैन को 10 हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp