Search

चांड़िल : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर निकाली गई साइकिल रैली

Chandil (Dilip Kumar) : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को सरायकेला जिला ओलंपिक संघ के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा ब्लॉक चौक से चौका तक निकाली गई साइकिल रैली में ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो, सरायकेला जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता आदि ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर व माल्यार्पण कर रैली का शुभारंभ किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-inner-wheel-zest-launches-cleanliness-awareness-campaign/">आदित्यपुर

: इनर व्हील जेस्ट ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी मौजूद थे. उपस्थित सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. रैली निकाले जाने के दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी धनराज महतो, जनसेवक शिव कुमार साहू, निरंजन महतो, बुधनी कुमारी, शंभू पाल समेत कई लोग उपस्थित थे. ईचागढ प्रखंड मुख्यालय गौरांगकोचा स्थित ब्लॉक मोड़ से चौका तक निकाली गई साइकिल रैली में क्षेत्र के बालक व बालिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-construction-of-platform-of-ramlila-maidan-trapped-in-the-screw-of-jnac-and-jusco/">जमशेदपुर

: जेएनएसी एवं जुस्को की पेंच में फंसा रामलीला मैदान का चबूतरा निर्माण

बालिका वर्ग में रुम्पा व बालक वर्ग में प्रेमचंद को प्रथम स्थान

रैली को लेकर युवाओं का खासा उत्साह देखा गया. साइकिल रैली में बड़ी संख्या में बालक व बालिका वर्ग में युवा शामिल हुए. बालक वर्ग में प्रेमचंद टुडू को प्रथम स्थान, कानका महतो को द्वितीय और सुकलाल मुर्मू को तृतीय स्थान मिला. वहीं बालिका वर्ग में रुम्पा रजक को प्रथम स्थान, लक्ष्मी गोराई को दूसरा और रेवती महतो को तृतीय स्थान मिला. सभी को सरायकेला-खरसावां जिला साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp