Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से 90 दिवसीय विधिक जागरूकता सह आउटरिच अभियान के तहत सोमवार को नीमडीह प्रखंड के जमडीह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामडीह के विद्यार्थियों व पीएलवी ने प्रभातफेरी निकाली. डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नालसा और झालसा की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. यह सुनिश्चित करना है कि समाज के गरीब, वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों को आसान न्याय उपलब्ध हो सके.
उन्होंने लोगों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बाल श्रम, बाल विवाह, डायन कुप्रथा समेत कई विषयों के कानूनी पहलुओं से अवगत कराया. इस अवसर पर पीएलवी साधन महतो, महेंद्र पारित, संतोषी सिंह, मुकेश कुमार, निशा कुमारी, बेबी कुमारी, सामल गोप आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गुमला:">https://lagatar.in/gumla-26-children-become-victims-of-food-poisoning-after-eating-chow-mein/">गुमला:
चाऊमीन खाने के बाद 26 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
Leave a Comment