Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से सोमवार को ईचागढ़ व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई. 90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक नि:शुल्क विधिक सेवा पहुंचाना और उन्हें हक-अधिकार व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर लोगों को बाल-विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रथा, डायन प्रथा, महिला हिंसा जैसे अपराधों और उसमें सजा के प्रावधान की कानूनी जानकारी दी गई. लोगों को जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत, साइबर अपराध आदि के प्रति भी जागरूक किया गया. ईचागढ़ पंचायत भवन सितु से मिलन चौक निकली प्रभातफेरी में अधिकार मित्र कार्तिक गोप, गंगा सागर पाल, इशिता उरांव, दिगंबर महतो, निर्मल घोष आदि उपस्थित थे. कार्तिक गोप ने बताया कि अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों को कानूनी जानकारी दी जा रही है. वहीं नीमडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरडीह के विद्यार्थियों के साथ निकली प्रभातफेरी में जानकारी देते हुए डालसा के पीएलवी शुभंकर महतो ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूता बढ़ाना और नालसा व झालसा की योजनाएं एवं परियोजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है. इस अवसर पर अधिकार मित्र स्नेहलता महतो, साधन महतो, सुकरंजन कुमार, अंबुज गोप, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. यह भी पढ़ें : गर्दन">https://lagatar.in/the-middle-class-neck-deep-in-debt-is-losing-fashions-fortunes/">गर्दन
तक कर्ज में डूबा मीडिल क्लास फैशन का फुटानी झाड़ता चल रहा है हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Chandil : डालसा ने ईचागढ़ व नीमडीह में निकाली प्रभातफेरी, लोगों को किया जागरूक

Leave a Comment