Search

Chandil : डालसा ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को दी कानून की जानकारी

Chandil  : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से 90 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को नीमडीह प्रखंड में प्रभातफेरी निकाली गई. राजकीयकृत बामनी मध्य विद्यालय, केतुंगा के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ पीएलवी ने नीमडीह प्रखंड के बांधटांड गांव में प्रभातफेरी निकालकर लोगों को कानून संबंधी जानकारी दी. डालसा के पीएलवी शुभंकर महतो ने लोगों को बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूक करना है. ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें. पीएलवी ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल श्रम, डायन कुप्रथा, मौलिक अधिकार व अन्य कानूनों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण राय, गंगाधर सिंह, पीएलवी स्नेहलता महतो, साधन महतो, भरत दास, मंटू महतो, सीमा महतो, डिलिसा महतो, मनिमेस मंडल, नयन सिंह, रचित सिंह, अनिल कपूर कालिंदी समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : राम">https://lagatar.in/conspiracy-to-attack-ram-temple-gujarat-ats-and-faridabad-stf-arrested-suspected-terrorist-two-hand-grenades-recovered/">राम

मंदिर पर हमले की साजिश, गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा, दो हैंड ग्रेनेड बरामद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp