विस्थापित अधिकार संघर्ष मोर्चा के पुनर्गठन के लिए बैठक 9 को
Dilip Kumar
Chandil : विस्थापित अधिकार संघर्ष मोर्चा को पुनर्गठन कर पुनर्जीवित करने के लिए रविवार 9 फरवरी को बैठक आहूत की गई है. बैठक सुबह 11बजे से चांडिल डैम के निकट पातकुम संग्रहालय में होगी. इसकी जानकारी विस्थापित नेता विवेक सिंह बाबू ने दी. उन्होंने बताया कि संगठन को एकबार फिर धारदार बनाने के लिए बैठक में पूरे डैम डूब क्षेत्र के आंदोलनकारी लड़ाकू विस्थापितों को आमंत्रित किया गया है. विवेक सिंह बाबू ने कहा कि डैम निर्माण काल से अब तक जितने भी संगठन बने, सभी ने दलाल अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी जेब भरने व राजनीति चमकाने का काम किया. वे विस्थापितों से केवल झूठे वादे करते रहे रहे.
विवेक सिंह बाबू ने कहा कि डैम बनने के समय 84 मौजा व 116 गांवों के विस्थापित परिवारों में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी, पुनर्वास और सारी सुविधाएं उपलब्ध करराने के लिए एएमयू सर्कुलर के आधार पर नीति तैयार की गई थी. लेकिन जमीन लेने के बाद विस्थापितों के साथ धोखा हुआ. डुब क्षेत्र के लोगों को विस्थापित होने के लिए विवश होना पड़ा. विस्थापितों को हक-अधिकार दिलाने के नाम पर संगठनों के नेताओं व अधिकारियों ने सिर्फ झूठे वादे किए. उनकी किसी समस्या का अब तक समाधान नहीं निकला.
यह भी पढ़ें : झारखंड के हज यात्रियों को 18 तक जमा करने होंगे पासपोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3