Search

चांडिल : झमाझम बारिश से किसानों को नुकसान, खेतों में लगी फसलें बर्बाद

Chandil : सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. झमाझम बारिश से एक बार फिर से किसान चिंतित हैं. किसानों के खलिहानों में रखे धान की फसल को बेमौसम बारिश ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. खलिहान में रखे धान की फसल से अंकुर निकलने लगे हैं. साथ ही किसानों के खेत में लगे टमाटर, बैगन, साग, बंधा गोभी, फूलगोभी की फसल को बारिश ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. [caption id="attachment_235588" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/CHANDIL-BANDHA-GOBHI-1-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> खेत में लगे बंधागोभी.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-crpf-distributed-goods-to-hundreds-of-villagers-in-kalichati-and-bhamradih/">घाटशिला

: कालिचति और भमराडीह में सैकड़ों ग्रामीणों के सीआरपीएफ ने बांटे सामान
चांडिल के किसान गौतम कुमार ने बताया कि 2021-22 किसानों के लिए काफी बुरा साल रहा. एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ लगातार हो रही झमाझम बारिश. धान कटनी से लेकर धान को घर में रखने तक लगातार बारिश होने के कारण धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इसके साथ ही खेत में लगे सब्जी के फसल को भी इस बारिश ने अपनी चपेट में लेकर पूरी तरह नष्ट कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp