Search

चांडिल : डैम का जलस्तर और बढ़ा, पांच रेडियल गेट खोले गए, ईचागढ़ गांव डूबा

Chandil (Dilip Kumar)चांडिल डैम का जलस्तर शुक्रवार को लगातार बढ़ता जा रहा था. रात को डैम का जलस्तर 181.75 मीटर तक पहुंच गया था. जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ गांव जलमग्न हो गया. विस्थापितों के घरों में डैम का पानी घुस गया था. इससे जहां विस्थापितों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं डूब क्षेत्र के अन्य गांवों में रहने वाले विस्थापितों की धड़कने बढ़ गईं. शुक्रवार को डैम का जलस्तर 181.70 मीटर पहुंचने के बाद तीन रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया गया था. इसके बाद भी डैम का जलस्तर बढ़ता रहा. रात को डैम का जलस्तर बढ़कर 181.75 मीटर पहुंच गया था. इसके बाद स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासन ने डैम के दो और रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-broke-the-wall-of-the-house-in-pakuria-pregnant-woman-injured/">चाकुलिया

: पाकुड़िया में हाथी ने घर की दीवार को तोड़ा, गर्भवती महिला घायल

181.70 मीटर पर स्थिर है जलस्तर

चांडिल डैम के पांच रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोले जाने के बाद रात 11 बजे से जलस्तर 181.70 मीटर पर स्थिर है. जलस्तर बढ़ने के बाद शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे एक रेडियल गेट खोला गया था. इसके बाद भी जलस्तर बढ़ते रहने के बाद रात करीब 10 बजे पांचवां रेडियल गेट एक मीटर तक खोल दिया गया. पांचों रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोले जाने के बाद डैम का जलस्तर स्थिर है. मानसून के मौसम में बारिश होने की स्थिति में डैम के डूब क्षेत्र में रहने वाले विस्थापित दहशत में जीवन यापन करते हैं. अचानक कब डैम का जलस्तर बढ़ जाए, कहना मुश्किल होता है. वैसे इस सीजन में ईचागढ़ गांव तो जलमग्न हो गया, क्या परियोजना प्रशासन डूब क्षेत्र के अन्य गांवों को जलमग्न होने से बचा पाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp