: पाकुड़िया में हाथी ने घर की दीवार को तोड़ा, गर्भवती महिला घायल
चांडिल : डैम का जलस्तर और बढ़ा, पांच रेडियल गेट खोले गए, ईचागढ़ गांव डूबा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर शुक्रवार को लगातार बढ़ता जा रहा था. रात को डैम का जलस्तर 181.75 मीटर तक पहुंच गया था. जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ गांव जलमग्न हो गया. विस्थापितों के घरों में डैम का पानी घुस गया था. इससे जहां विस्थापितों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं डूब क्षेत्र के अन्य गांवों में रहने वाले विस्थापितों की धड़कने बढ़ गईं. शुक्रवार को डैम का जलस्तर 181.70 मीटर पहुंचने के बाद तीन रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया गया था. इसके बाद भी डैम का जलस्तर बढ़ता रहा. रात को डैम का जलस्तर बढ़कर 181.75 मीटर पहुंच गया था. इसके बाद स्वर्णरेखा परियोजना प्रशासन ने डैम के दो और रेडियल गेटों को एक-एक मीटर तक खोल दिया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephant-broke-the-wall-of-the-house-in-pakuria-pregnant-woman-injured/">चाकुलिया
: पाकुड़िया में हाथी ने घर की दीवार को तोड़ा, गर्भवती महिला घायल
: पाकुड़िया में हाथी ने घर की दीवार को तोड़ा, गर्भवती महिला घायल
Leave a Comment