Chandil (Dilip Kumar) : राज्य व केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिला खेल पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार चांडिल प्रखंड में उक्त प्रतियोगिता 13 से 15 जुलाई तक, ईचागढ़, नीमडीह और कुकरू प्रखंड में 15 से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. चांडिल प्रखंड में यह प्रतियोगिता बिरसा मुंडा स्टेडियम कटिया में होगा. इसके लिए आकाश कुमार दास व सदानंद महतो को संयोजक बनाया गया है. वहीं ईचागढ़ प्रखंड का प्रतियोगिता पिलीद स्टेडियम में होगा. ईचागढ़ के लिए दिलीप गुप्ता को संयोजक बनाया गया है. कुकरू प्रखंड का प्रतियोगिता उच्च विद्यालय मैदान तिरूलडीह में अश्वत्थामा कर्मकार और नीमडीह प्रखंड का प्रतियोगिता ब्लॉक मैदान नीमडीह में दिगंबर सिंह सरदार व अरूण सिंह सरदार के संयोजन में आयोजित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dont-search-for-liquor-lovers-drink-whatever-the-government-gives-you/">जमशेदपुर
: शराब के शौकीनों मत खोजिए ब्रांड, सरकार जो पिलाए वो पी लीजिए सब जूनियर व जूनियर वर्ग की होगी प्रतियोगिता
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के उप निदेशक के पत्र के अनुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 जुलाई को अर्जुन स्टेडियम खरसवां में होगा. प्रतियोगिता के सभी खेल पूर्वाहन नाै बजे से आयोजित किया जाएगा. प्रखंड एवं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तीन वर्गों में खिलाड़ियों को बांटा गया है. इसके तहत सब जूनियर अंडर 14 में बालक, जूनियर अंडर 17 में बालक व बालिका को अलग-अलग वर्ग में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : पूर्णिया">https://lagatar.in/purnia-pickup-van-full-of-fish-overturned-on-nh-villagers-carried-in-bags/">पूर्णिया
: मछली से भरी पिकअप वैन NH पर पलटी, ग्रामीण थैली में भरकर ले गये 61वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट एक सितंबर से
61वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन एक सितंबर से 17 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगी. इसके लिए 10 अगस्त तक सभी राज्यों से इंट्री भेजी जानी है. उक्त टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से भागीदारी हेतु राज्य की टीमों के चयन के लिए प्रखंड व जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कब प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर चयनित टीम जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होगी और जिला स्तर पर चयनित टीम प्रदेश स्तर पर खेलेगी. जहां से राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment