Search

Chandil : डीसी व अन्य अधिकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां के डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सभी अधिकारियों ने दो मिनट मौन रख कर शहीदों को नमन किया. डीसी ने अपने संबोधन में शाहीद दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि यह देशभक्ति, साहस व राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के मूल्यों को प्रतिबिंबित करने का दिन है. इस मौके पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में समारोह आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. समाहरणालय में आयोजित समारोह में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-state-is-a-strong-land-of-bjp-sambit-patra/">झारखंड

प्रदेश भाजपा की मजबूत भूमिः संबित पात्रा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp