Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों को पुस्तकों की सेट दी गई. इसके साथ ही सरायकेला व नगर पंचायत सरायकेला पुस्तकालय को भी पुस्तकें मिली हैं. पुस्तकों की सेट सीएसआर मद से मिली हैं. डीसी रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में विद्यालयों व पुस्तकालय को 62 पुस्तकों की सेट उपलब्ध कराई. डीसी ने कहा कि अंग्रेजी, हिंदी साहित्य समेत दोनों भाषा की एक्स्ट्रा करिकुलम से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. पुस्तकालय में किताबें उपलब्ध कराने से छात्राओं को विद्यालय में ही पुस्तकें मिल जाएंगी और उन्हें पढ़ाई में सुविधा होगी.
डीसी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज, पर्यावरण और खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से सभी पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने सभी विद्यालयों के वार्डन से पुस्तकों पर नंबरिंग व स्कूल की मुहर लगाने का निर्देश दिया, ताकि किताबों का रख-रखाव अच्छे तरीके से हो और छात्राओं को सुगमता से पुस्तक मिल सकें. मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, डीएसई कैलाश मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सथ्पति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बेचे जा रहे, पुलिस ने 12 FIR दर्ज की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3