Search

Chandil : नेशनल गेम्स के विजेता खिलाड़ी माधो बिरुआ को डीसी ने किया सम्मानित

Dilip Kumar

Chandil : उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में पदक प्राप्त करने वाले सरायकेला-खरसवां जिले के खिलाड़ी माधो बिरुआ को डीसी रवि शंकर शुक्ला ने मंगलवार को सम्मानित किया. इसके साथ ही माघो बिरुआ के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी के प्रशिक्षु माधो बिरुआ ने उत्तराखंड में खेले गए 38वें नेशनल गेम्स के तीरंदाजी इंडियन राउंड मिक्स इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया है. डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में माघो बिरुआ को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

डीसी ने आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, दुगनी के प्रशिक्षक बुद्ध श्रीनिवास राव रजनी पात्रो को माधो बिरुआ व अन्य होनहार खिलाड़ियों को तराशने, च्छा प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया. डीसी ने माधो बिरुआ को शुभकामनाएं देते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को माधो बिरुआ को खेल से संबंधित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-campaign-against-opium-cultivation-intensified-dig-launched-awareness-vehicle/">चक्रधरपुर

: अफीम की खेती के खिलाफ मुहिम तेज, DIG ने जागरूकता वाहन किया रवाना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp