Search

Chandil :  कटिया में स्टेडियम के समीप से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Dilip Kumar Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम के समीप गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला. स्टेडियम के नजदीक खेत में एक अनजान व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर चांडिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शव की पहचान क्रिस्टल कंपनी के कर्मी सुखराम गोप के रूप में हुई. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सरेंगदा गांव का रहने वाला था. वह कंपनी के अंदर ही रहता था और 18 फरवरी से लापता था. 18 फरवरी को काम करने के बाद वह दोबारा न काम पर गया और न ही रूम में देखा गया. चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा ने बताया कि पुलिस जांच हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि सुखराम गोप की हत्या अन्यत्र कर उसकी लाश को बीती रात बिरसा स्टेडियम के निकट खेत में फेंक दिया गया है. इसी स्थान पर हत्या होने का रूप देने के लिए लाश पर पत्थर आदि से कूच कर निशान बनाया गया है. मौत पहले होने का अनुमान है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बातों का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने  बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर की जा रही है. जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjps-dilemma-suspense-remains-on-the-appointment-of-leader-of-opposition/">भाजपा

की दुविधाः नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर सस्पेंस बरकरार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp