में बीते 48 घंटे में 3 जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई साजिश
Chandil : पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा गांव में बुधवार को एक पेड़ पर फंदे से झूलता एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. गौरांगकोचा में उसका ससुराल है. मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नदीसाई रांगाडीह के रहने वाले 35 वर्षीय अनादि हांसदा के रूप में हुई है. गौरांगकोचा में उसका ससुराल है और बीते तीन-चार दिनों से वह अपने ससुराल में ही था. मंगलवार की शाम शौच जाने के लिए वह घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा था. बुधवार की सुबह लोगों ने गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव लटकता देखा. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/conspiracy-to-disturb-communal-harmony-in-3-districts-in-last-48-hours-in-jharkhand/">झारखंड
में बीते 48 घंटे में 3 जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई साजिश
में बीते 48 घंटे में 3 जिलों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हुई साजिश
Leave a Comment