Search

चांडिल : रेल पटरी के किनारे नाला से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Chandil (Dilip Kumar) : तिरुलडीह थाना अंतर्गत सपादा में रेलवे पटरी के किनारे स्थित नाला से शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव रेल पोल संख्या 319/8 और 319/9 के बीच से बरामद किया गया है. इस संबंध में तिरुलडीह थाना प्रभारी चितरंजन कुमार ने बताया कि रेल पटरी के किनारे नाला से एक अज्ञात शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान की कोशिश करने के साथ अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अज्ञात शव का पहचान अगर कोई कर लेते है तो अविलंब थाना को सूचित करें. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-minister-joba-manjhi-and-workers-paid-tribute-to-martyr-singrai-honhaga/">मनोहरपुर

: शहीद सिंगराय होनहागा को मंत्री जोबा मांझी व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp