Search

Chandil : रिम्स में इलाजरत सहायक शिक्षक की मौत, शोक

Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा उर्दू के सहायक शिक्षक मोहम्मद मुख्तार आलम की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पह पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज रिम्स, रांची में चल रहा था. कुकरू प्रखंड के चौड़ा मजार टोला निवासी दिवंगत मोहम्मद मुख्तार आलम अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी पारा शिक्षक हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मोहम्मद मुख्तार आलम वर्ष 2004 से पारा शिक्षक की नौकरी करते थे. 2015 में उनका चयन सहायक शिक्षक के रूप में हुआ. उनकी पहली पोस्टिंग रांची जिले के तमाड़ प्रखंड के रड़गांव में हुई थी. इसके बाद उनकी पदस्थापना कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौड़ा उर्दू में हुई. तब से वह स्कूल में बच्चों को उर्दू पढ़ाते थे. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे शिक्षक समाज में शोक की लहर है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp