Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड की लोक कला छऊ नृत्य की लोकप्रियता और ईचागढ़ प्रखंड के चोगा स्थित नटराज कला केंद्र की कार्य कुशलता देश दुनिया के लोगों को आकर्षित कर रहा है. कला को जानने और कलाकारों से मिलने के लिए देश-विदेश के कलाप्रेमी यहां पहुंते हैं. इसी क्रम में बुधवार को फ्रांस और यूक्रेन से एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चोगा स्थित नटराज कला केंद्र पहुंचा.
मुखौटा व पोशाक निर्माण के बारे में ली जानकारी
जेरोम कोटरी के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नटराज कला केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान मेहमानों ने छऊ नृत्य, मुखौटा व पोशाक निर्माण और कलाकारों के बारे मे जानकारी हासिल किया. उनके साथ दिल्ली की एक ट्रैवल कंपनी के बसंत कुमार गिरी एवं मनोज सुंडी भी थे.
मतदाता जागरुकता रैली में शामिल हुए विदेशी मेहमान
नटराज कला केंद्र चोगा के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार प्रभात कुमार महतो अपने दल के साथ विदेशी मेहमानों का पारंपरिक रूप से माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर उन्होंने राज्य की समृद्ध कला संस्कृति के बारे में मेहमानों को अवगत कराया. इस अवसर पर मेहमानों के लिए नटराज कला केंद्र चोगा के कलाकारों द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. सभी मेहमान नृत्य की वेशभूषा आकर्षक साज पोशाक के साथ छऊ के उल्फा झाप आदि देखकर भाव-विभोर हुए. इसके बाद सभी मेहमानों ने चोगा गांव का भी भ्रमण किया. वहीं विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नटराज कला केंद्र के कलाकारों एवं बीएलओ रंजीता महतो द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में भी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : सरकार बनने के बाद बीजेपी के यहां से सहारा का पैसा लेकर आयेंगे : जेएमएम
Leave a Reply