Chandil : अवैध लॉटरी कारोबार को लेकर राज्यपाल से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

Dilip Kumar Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कथित रूप से चल रहे नकली और अवैध लॉटरी के कारोबार को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलेगा और कार्रवाई की मांग करेगा. लगातार शिकायतों और मांग पत्र सौंपने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. ऐसे में अब लोग राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही एक वर्ग न्यायालय की शरण में जाने पर भी विचार कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चांडिल सहित पूरे सरायकेला-खरसावां जिले की छवि अब गैरकानूनी कारोबारों के चलते जामताड़ा जैसे साइबर क्राइम हॉटस्पॉट की तरह बनती जा रही है. भाजपा नेता सह आद्रा रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य दिवाकर सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद भी नकली और अवैध लॉटरी के धंधे पर लगाम नहीं लग रही है. हर दिन तीन पालियों में खुलेआम लॉटरी बेची जा रही है. इससे एक तरफ इलाके का माहौल बिगड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेहनतकश लोगों की खून-पसीने की कमाई जुए में लुट रही है, दिवाकर सिंह ने कहा कि अब इस मुद्दे को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राज्यपाल से मिलेगा और कार्रवाई की मांग करेगा. साथ ही इस मामले में कोर्ट में प्रतिवाद (याचिका) दायर करने की भी तैयारी की जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ता गुरुचरण साव ने कहा कि विभिन्न मंचों पर अवैध व नकली लॉटरी के खिलाफ आवाज उठाने के बाद भी खुलेआम लॉटरी का गौरखधंधा चल रहा है. इसकी वजह से दुकानदारों के साथ खरीददारों, यात्रियों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कई बार शिकायत पत्र सौंपा, लेकिन अवैध लॉटरी बिक्री पर रोक नहीं लग सकी. गुरुचरण साव ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो चांडिल और सरायकेला-खरसावां जिला भी साइबर क्राइम के लिए कुख्यात जामताड़ा की तरह पहचान बना लेगा.
Leave a Comment