Search

चांडिल : लोवाडीह केनाल की मरम्मत कर मैसाड़ा तक सिंचाई सुविधा देने की मांग

Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड किसान परिषद ने जल पथ सिचाई प्रमंडल बुंडू के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर लोवाडीह केनाल की मरम्मत कर ईचागढ़ प्रखंड के मैसाड़ा तक सिंचाई सुविधा देने की मांग की है. इस मसले को लेकर सोमवार को झारखंड किसान परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल अंबिका यादव के नेतृत्व में जल पथ सिंचाई प्रमंडल बुंडू के कार्यपालक अभियंता से मिला और किसानों को सिंचाई सुविधा देने के मामले में बात की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सिंचाई सुविधा के अभाव में चाहकर भी किसान हर मौसम खेती नहीं कर पा रहे हैं. उक्त केनाल से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र की बड़ी आबादी को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-civil-surgeon-himself-remained-absent-after-calling-the-disabled-angry-people-protested/">आदित्यपुर

: दिव्यांगों को बुलाकर खुद नदारद रहे सिविल सर्जन, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

दर्जनों गांव होकर गुजरती है केनाल

परिषद के सदस्यों ने बताया कि लोवाडीह केनाल ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुईडीह, डुमाटांड, पाटपुर, आतारग्राम, तमारी, पुरानडीह, बांधडीह, बुरूहातु होते हुए मैसाड़ा तक जाती है. कुछ साल पहले तक कैनल से इन सारे गांवों तक सिंचाई के लिए पानी जाता था. खेतों को सिंचाई का पानी मिलता था, जिससे किसान लाभांवित होते थे. लावा और धुंधाडीह गांव के पास कैनल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उसके आगे पानी नहीं पहुंच रहा है. अगर इन जगहों पर केनाल की मरम्मत हो जाए तो आगे के सारे गांवों के खेतों को पानी मिल सकता है. सिंचाई से वंचित ये सारे गांव ईचागढ़ प्रखंड के हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dso-warns-pds-dealers-distributing-from-exception-register-seeks-information-of-card-holders-taking-ration/">जमशेदपुर

: अपवाद पंजी से वितरण करने वाले पीडीएस डीलरों को डीएसओ ने चेताया, राशन लेने वाले कार्डधारियों की मांगी सूचना

किसानों ने परिषद से किया आग्रह

केनाल में सिंचाई के लिए पानी मिलने के बाद इन गांवों के ग्रामीण किसानों ने विचार-विमर्श कर झारखंड किसान परिषद से मामले के निष्पादन के लिए आग्रह किया है. किसानों के हित को देखते हुए झारखंड किसान परिषद ने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया है. परिषद ने कहा कि क्षतिग्रस्त केनाल की मरम्मती करवाकर मैसाड़ा तक सिंचाई का पानी पहुंचाकर सिंचाई सुनिश्चित कराएं. कार्यपालक अभियंता से मिलने वालों में अंबिका यादव, श्रावण माझी, बैधनाथ कैवर्त व मो मकसुद आलम शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp