Search

चांडिल : एडमिशन पोर्टल पुनः चालू कराने व पीजी में सीट बढ़ाने की मांग

Chandil : सिंहभूम कॉलेज चांडिल कमेटी ने सोमवार को एआईडीएसओ ने कॉलेज प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रभारी प्रोफेसर डॉ संजय कुमार को पुनः कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया. इससे पूर्व भी छात्र संगठन द्वारा मांग पत्र सौंपा गया था. परंतु विश्वविद्यालय ने इस पर अभी तक कुछ निर्णय नहीं लिया गया. इसमें निम्नलिखित मांगे हैं. जिला कमेटी उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो ने कहा कि यूजी और पीजी के नामांकन चांसलर पोर्टल को फिर से ओपन किया जाए. पीजी में हिंदी और पॉलटिकल साइंस में सीट बढ़ाया जाए. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/from-today-children-up-to-15-18-years-will-get-corona-vaccine-in-the-country-more-than-6-lakh-registrations/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 343 अंक मजबूत, निफ्टी 17500 के करीब
एमएससी मैथेमेटिक्स विषय की पढ़ाई इसी सत्र से चालू की जाए. वहीं जिला कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हित में 48 घंटे के भीतर उचित निर्णय नहीं लेती है, तो छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगी. इस अवसर पर युधिस्ठिर प्रमाणिक, शिवनाथ महतो, प्रकाश कुमार, राजेश प्रमाणिक, शयलाज, प्रभात कुमार महतो, आदित्य आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp