Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल के रूचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर विभाग कोल्हान प्रमंडलीय स्तर के कुल 7 संकुल के 44 विद्यालय के 300 भैया-बहनों ने भाग लिया है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-work-of-every-household-tap-water-scheme-started-in-purnapani-panchayat-of-tonto-block/">चाईबासा
: टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम शुरू कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एचएस शेखर, सरायकेला विद्यालय के सचिव रमानाथ आचार्य, विद्यालय के सचिव डॉ. शिशिर कुमार चटर्जी एवं जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया. प्रश्नमंच में शिशु वर्ग (कक्षा 4 व 5), बाल वर्ग (कक्षा 6, 7 व 8 ) एवं किशोर वर्ग (कक्षा 9 व 10) के भैया-बहनों के बीच वैदिक गणित, संगणक, विज्ञान का प्रश्नमंच का आयोजन किया जा रहा है. प्रश्न मंच प्रतियोगिता फिलहाल जारी है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-work-of-every-household-tap-water-scheme-started-in-purnapani-panchayat-of-tonto-block/">चाईबासा
: टोन्टो प्रखंड के पूरनापानी पंचायत में हर घर नल जल योजना का काम शुरू [wpse_comments_template]
चांडिल : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विभाग स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित

Leave a Comment