- निवर्तमान प्रमुख समर्थक पंसस के साथ डीसी के विरुद्ध करेंगी आंदोलन
Chandil (Dilip Kumar) : उच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाए जाने के दो महिने बाद भी सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त ने आदेश का अनुपालन नहीं कर रहे हैं. उपायुक्त न्यायालय का आदेश को नहीं मान रहे हैं. उक्त बातें चांडिल के निवर्तमान प्रमुख अमला मुर्मू ने कहीं. गुरुवार को चांडिल के जयदा स्थित होटल रिवर व्यू में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चांडिल प्रखंड के भादूडीह पंचायत से पंचायत समिति सदस्य चुनी गई थी. इसके बाद बहुमत से चांडिल प्रखंड प्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुई. चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे गुरूपद हांसदा ने प्रमुख पद हारने के बाद उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जाति प्रमाण पत्र और पश्चिम बंगाल में मायका होने का हवाला देकर शिकायत दर्ज कराया था, जिसके बाद के उपायुक्त ने प्रमुख का पद को रद्द कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : पुण्यतिथि पर लालबहादुर शास्त्री को विधायक ने दी श्रद्धांजलि
जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
उपायुक्त के आदेश के विरुद्ध उन्होंने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर चुनौती दी और उच्च न्यायालय ने विभिन्न कागजात का जांच करने और दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. विगत 22 नवंबर 2023 को उच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्णय देते हुए कहा था कि प्रमुख पद को रद्द करने का मामला नहीं बनता है. उच्च न्यायालय का निर्णय भी उपायुक्त को भेजा गया है. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी उपायुक्त ने उन्हें प्रमुख पद पर बैठने की जिम्मेदारी नहीं दिया है.
इसे भी पढ़ें : 80 के हुए शिबू सोरेन: मना जश्न, देखें वीडियो
अमला मुर्मू ने कहा कि जिला प्रशासन जनता के सेवक बनकर नहीं बल्कि झामुमो का सेवक बनकर काम कर रहे हैं. साधारण से साधारण काम करने से पहले पदाधिकारी को झामुमो के नेताओं से अनुमति लेना पड़ रहा है. उनका प्रमुख पद को भी राजनीतिक दबाव में रद्द करवाया गया था. उन्होंने कहा कि वे जिला प्रशासन के खिलाफ एसटी/एससी उत्पीड़न तथा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मुकदमा दर्ज कराएंगे. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक इस विषय को लेकर जाएंगी. इस अवसर पर उप प्रमुख सह कार्यकारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, पंचायत समिति सदस्य रिंकी गांगुली, उर्मिला देवी, ममता महतो, चिंतामणि माहली, माधवी सिंह, आरती महतो, प्रदीप उरांव, परीक्षित महतो समेत कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कटक महोत्सव में कत्थक में जेपीएस की टीम बनी विजेता
चांडिल : 22 को होगा सामूहिक हनुमान चलीसा व सुंदरकांड का पाठ
Chandil (Dilip Kumar) : अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को चांडिल स्थित श्रीसाधु बांध मठिया नागा संन्यासी आश्रम में भव्य समारोह का आयोजन होगा. 22 जनवरी को देशव्यापी उत्सव मनाया जा रहा है. प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन चांडिल में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मठ के श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 22 जनवरी को सुबह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने और दोपहर में विद्वान पंडितों के द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मेरालगड़ा के पास पहाड़ी क्षेत्र में सात किलो का आईईडी बम बरामद
सीधा प्रसारण हाेगा
अयोध्या में होने वाले राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मठिया मठ में सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. वहीं तीन बजे से बांग्ला भाषा में राम कथा कराया जाएगा. कथा समाप्ति के बाद महाआरती किया जाएगा और इसके बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. बैठक में हरेलाल महतो, मधुसुदन गोराई, मनोज सिंह, गणेश चंद्र वर्मा, दीपक सिंह, विजय कुमार सिंह, कार्तिक चंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : JSSC दे रहा है सिर्फ तारीख पे तारीख, परीक्षा का पता नहीं
चांडिल : वार्षिक वनभोज में शामिल होंगे जैक अध्यक्ष
- चांडिल डैम के निकट शीशमहल में 20 जनवरी को होगा कुड़मी समाज का कार्यक्रम
Chandil (Dilip Kumar) : कुड़मी समाज का वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह 20 जनवरी को चांडिल डैम के निकट शीशमहल परिसर में होगा. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो शामिल होंगे. इनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा के जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, श्रीनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर सुखदेव महतो, टाटानगर रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डॉ० राजू मोहंता, डॉ० अरुण कुमार महतो, रांची हाईकोर्ट अधिवक्ता हरेन कुमार महतो आदि उपस्थित होंगे.
इसे भी पढ़ें : JSSC दे रहा है सिर्फ तारीख पे तारीख, परीक्षा का पता नहीं
विचार गोष्ठी होगा
वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए गुरुवार को चांडिल के कदमडीह में कुड़मी समाज की बैठक हुई. मौके पर बताया गया कि समारोह में समाज आंदोलन में बुद्धिजीवियों के योगदान विषय पर एक विचार गोष्ठी भी रखा गया है. मिलन समारोह में झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, ओड़िशा समेत अन्य जगहों से कुड़मी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग अपने परिवार के साथ शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के मोहिनी मोहन महतो, अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, कलेश्वर कड़इआर, रमेशचंद्र काड़ुआर, दिलीप चिलबिंधा, शीतल पुनअरिआर, जवाहरलाल तिड़ुआर, सूर्यकांत महतो, झाबुराम महतो आदि महती भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बीपीएम स्कूल ने चलाया सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान
चांडिल : स्नातकोत्तर प्रथम सूची नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग
Chandil (Dilip Kumar) : स्नातकोत्तर में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग पर गुरुवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम मांग पत्र सौंपा गया. संगठन के सिंहभूम कॉलेज कमेटी के तत्वावधान में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सरोज कैबर्त के मार्फत सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत सिंहभूम कॉलेज चांडिल समेत अन्य कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष का फाइनल मार्कशीट बहुत विलंब से मिला है. जिसके कारण विद्यार्थियों को कॉलेज परित्याग पत्र भी विलंब से मिला है. इसलिए बहुत सारे विद्यार्थी अबतक स्नातकोत्तर में नामांकन नहीं ले पाए हैं.
इसे भी पढ़ें : पटना में 2 बच्चियों का अपहरण कर किया गैंगरेप, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा
विद्यार्थियों को मिले प्रर्याप्त समय
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम मांग पत्र सौंपने के बाद संगठन के सिंहभूम कॉलेज कमेटी इंचार्ज युधिस्ठिर प्रमाणिक ने कहा कि नामांकन के लिए विद्यार्थियों को प्रर्याप्त समय मिलना चाहिए. कम समय रहने के कारण बहुसंख्य में विद्यार्थी नामांकन नहीं ले सके हैं. इसलिए प्रथम सूची का नामांकन तिथि विस्तार करने की मांग की गई है. विद्यार्थियों के हीत में विश्वविद्यालय प्रशासन को तिथि आगे बढ़ाना चाहिए. मांग पत्र सौंपने के दौरान राजा प्रमाणिक, राहुल महतो, राजू प्रमाणिक, कार्तिक कालिंदी, रोहित प्रमाणिक, युधिष्ठिर प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : बरहेट में सीबीआई की दबिश, आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी
चक्रधरपुर : ज्यादा दाम लेने की शिकायत, शराब दुकानों में छापेमारी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सरकारी विदेशी शराब दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा दाम लिये जाने की लगातार शिकायत मिलने पर गुरुवार को चक्रधरपुर के एलआरडीसी ने शहर के विभिन्न सरकारी विदेशी शराब दुकानों में जाकर छापेमारी की. इस मौके पर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों ने भारत भवन के समीप स्थित शराब दुकान में पहुंचकर शराब बोतलों पर लगे क्यूआर कोड, शराब की बोतलों की पैकेजिंग,शराबों के दाम इत्यादि को देखा. जहां अधिकारियों ने शराब दुकानदारों को कड़े दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कटक महोत्सव में कत्थक में जेपीएस की टीम बनी विजेता
अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी भी शराब दुकानदार द्वारा प्रिंट रेट से ज्यादा दाम लिये जाएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एलआरडीसी कुशलमी किनेथ मुंडू ने कहा कि शराब में किसी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए, साथ ही अगर नकली शराब बिक्री की सूचना मिलती है तो दुकानदार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इसलिए दुकानदार सर्तक हो जाएं.इधर शराब दुकानों में छापेमारी की सूचना पर कई शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया.वहीं लोगों ने अधिकारियों के इस कार्रवाई की सराहना की.इस मौके पर चक्रधरपुर के अनुमंडल कार्यालय के अन्य अधिकारियों के अलावे चक्रधरपुर थाना के जवान भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ में झामुमो ने मनाया शिबू सोरेन का जन्मदिन, काटा केक
आदित्यपुर : मंडल पदाधिकारियों का किया गया सत्यापन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर बिनोद श्रीवास्तव के रोड नंबर 3, आदित्यपुर-2 स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा आरआईटी मंडल महिला मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष व ज़िला की प्रभारी रमा सिंह ने मंडल पदाधिकारियों का सत्यापन किया एवं आगे के कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : पुण्यतिथि पर लालबहादुर शास्त्री को विधायक ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि रमा सिंह कल से अपने दो दिवसीय ज़िला प्रवास में आई है एवं इस दौरान ज़िला के सभी मंडलों में जाकर महिला मोर्चा कमिटी का सत्यापन एवं आगे के कार्यक्रमों के लिए सभी का मार्गदर्शन कर रही है. आज की बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बिनोद श्रीवास्तव, ज़िला मंत्री मनोज तिवारी, मंडल के वरिष्ठ नेता ब्रह्मानंद झा, मंडल महामंत्री पंकज सिंह, प्रकाश रंजन, धनंजय कुमार, महिला मोर्चा महामंत्री अर्पणा सिन्हा, हिना राय, पिंकी देवी एवं कमिटी की अन्यमहिलाएं उपस्थित थी.
[wpse_comments_template]