Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल ने रविवार को डुब क्षेत्र के गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जलस्तर बढ़ने पर विस्थापितों के जलमग्न होने की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त ईचागढ़ प्रखंड के बांदु गांव के पंचायत सचिवालय पहुंचे. बांदु पंचायत सचिवालय पहुंचकर उन्होंने डैम के जलस्तर बढ़ने के बाद बाबू चामदा, उदल, कुडुकतोपा आदि गांवों के जलमग्न होने के बाद बाहर निकाले गए विस्थापित परिवारों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि ईचागढ़ प्रखंड के बाबू चामदा, उदल, कुडुकतोपा आदि गांवों में डैम का पानी घुस गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-had-to-go-to-court-committed-suicide/">घाटशिला
: कोर्ट में पेशी के लिए जाना था, कर ली आत्महत्या
: कोर्ट में पेशी के लिए जाना था, कर ली आत्महत्या

Leave a Comment