Search

चांडिल : उपायुक्त ने डूब क्षेत्र के गांवों की स्थिति का लिया जायजा

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त आरवा राजकमल ने रविवार को डुब क्षेत्र के गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जलस्तर बढ़ने पर विस्थापितों के जलमग्न होने की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त ईचागढ़ प्रखंड के बांदु गांव के पंचायत सचिवालय पहुंचे. बांदु पंचायत सचिवालय पहुंचकर उन्होंने डैम के जलस्तर बढ़ने के बाद बाबू चामदा, उदल, कुडुकतोपा आदि गांवों के जलमग्न होने के बाद बाहर निकाले गए विस्थापित परिवारों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि ईचागढ़ प्रखंड के बाबू चामदा, उदल, कुडुकतोपा आदि गांवों में डैम का पानी घुस गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-had-to-go-to-court-committed-suicide/">घाटशिला

: कोर्ट में पेशी के लिए जाना था, कर ली आत्महत्या

प्रशासन ने की बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था

बाबू चामदा में सभी घरों में डैम का पानी घुसा है. डैम का पानी घुसने के बाद स्टीमर से बाहर निकालकर सभी विस्थापित परिवारों को बांदु पंचायत सचिवालय में रखा गया है. यहां प्रशासन की ओर से सभी के लिए भोजन व नाश्ता की व्यवस्था की गई है. इसकी देखरेख बांदु पंचायत के मुखिया ठाकुर दास माझी कर रहे हैं. वहीं बांदु पंचायत सचिवालय में बनाए गए राहत शिविर पहुंचकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने भी विस्थापित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. मौके पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, ईचागढ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु महतो व अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो भी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp