: अजजा आयोग की सदस्य ने किया स्कूल का निरीक्षण

Chandil : देवाशीष राय ने एसडीओ व एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

Chandil (Dilip Kumar) : जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा के नेता देवाशीष राय ने चांडिल डैम में जल भंडारण के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में उन्होंने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना के पुनर्वास पदाधिकारी संख्या 2 चांडिल ने पत्रांक 61 दिनांक 15 फरवरी 2024 के माध्यम से सुवर्णरेखा परियोजना के अपर निदेशक भू-अर्जन एवं पुनर्वास से 183 मीटर जलस्तर के जद में आने वाले अधिसूचित गांव के रैयतदारों को भुगतान करने के लिए कुल 14778 लाख रुपये की मांग की है. इसका भुगतान सरकार द्वारा अबतक विभाग को नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि, सरकार एवं विभाग द्वारा अबतक 183 मीटर के डुब क्षेत्र के गांवों में अबतक मुआवजा का भुगतान रैयतदारों को नहीं किया गया है. ऐसी परिस्थिति में चांडिल डैम में वैसे गांवों को डैम के पानी से किस आधार पर डुबाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : Chaibasa">https://lagatar.in/chaibasa-member-of-scheduled-caste-commission-inspected-the-school/">Chaibasa
: अजजा आयोग की सदस्य ने किया स्कूल का निरीक्षण
: अजजा आयोग की सदस्य ने किया स्कूल का निरीक्षण