Chnadil (Dilip Kumar) : चांडिल प्रखंड के धुनाबुरू में करीब छह करोड़ की लागत से निर्मित 33/11 केवी के पावर सब स्टेशन का विधिवत उदघाटन बुधवार को हुआ. मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ, विधायक सविता महतो और भाजपा नेत्री सह पूर्व विधायक दिवंगत साधुचरण महतो की पत्नी सारथी महतो ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. शिलापट्ट अनावरण व स्विच ऑन करने के साथ ही पावर सब स्टेशन काम करना शुरू कर दिया. पावर सब स्टेशन शुरू होने से चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चौका-कांड्रा रोड पर स्थित गांवों में कम वोल्टेज और पावर कट की समस्या से छुटकारा मिलेगा. सहायक विद्युत अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पावर सब स्टेशन से मातकमडीह और धुनाबुरू पंचायत के गांवों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले चांडिल डैम रोड स्थित पावर स्टेशन से काफी दूर होने के कारण मातकामडीह और धुनाबुरू पंचायत क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में दिक्कत होती थी. इससे क्षेत्र में कम वोल्टेज की भी समस्या रहती थी. इस क्षेत्र में अब ऐसी समस्या नहीं होगी. सब स्टेशन में पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए है.
इसे भी पढ़ें :मुसाटोली">https://lagatar.in/seraikelaa-costume-jewelery-training-started-in-pnb-rseti/">मुसाटोली
के पीड़ित परिवारों को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया महीने भर का राशन बिजली समस्या से मिलेगी निजात : सांसद-विधायक
इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि धुनाबुरु में पावर सब स्टेशन के शुरू होने से अब इस क्षेत्र के लोगों को भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी. इसके निर्माण में भारत सरकार ने 60 प्रतिशत राशि प्रदान की है जबकि 40 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार के द्वारा दी गई है. मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि नए विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन होने से चांडिल के धुनाबुरु व मातकामडीह पंचायत के गांवों में नियमित रुप से बिजली मिलेगी. उन्होंने कहा कि नया विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण करीब छह करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. बिजली समस्या से निदान के लिए कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह में व नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में भी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-jharkhand-janadhikar-mahasabha-demanded-the-state-and-central-government-to-carry-out-relief-work/">चांडिल
: झारखंड जनाधिकार महासभा ने की राज्य व केंद्र सरकार से राहत कार्य चलाने की मांग यह लोग रहे मुख्य रूप से मौजूद
मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार, सहायक अभियंता अजय कुमार, कनिय अभियंता संजय सवैया, सब स्टेश का निर्माण करने वाली एजेंसी का प्रोजेक्ट हेड आशीष कुमार सिंह, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, सुकराम हेंब्रम, आकाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment