: मतकमहातु में विकास कार्य के लिए विभिन्न योजनाओं का हुआ चयन
सबसे अधिक होता है परेशानी पैदल चलने वालों को
[caption id="attachment_440784" align="aligncenter" width="1040"]alt="" width="1040" height="780" /> चांडिल बाजार में सड़क पर बहता नाली का गंदा पानी.[/caption] सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से सबसे अधिक परेशानी पैदल आने-जाने वालों को होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली के जाम होने का मुख्य कारण उस पर अतिक्रमण, नियमित रूप से सफाई नहीं होना और कूड़ा फेंका जाना है. कई दुकानदार तो नाली पर ही अपना दुकान सजा रखे है. कई स्थानों में नाली को भरकर निर्माण किए जाने से नाली में पानी का बहाव बंद हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है. पानी से बदबू आने से बीमारियां फैलने का भय सता रहा है. इससे लोग परेशानी झेलने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-one-injured-three-detained-in-parking-dispute-in-rameshwaram-city/">आदित्यपुर
: रामेश्वरम सिटी में पार्किंग विवाद में मारपीट, एक घायल, तीन हिरासत में
राजनीतिक मुद्दा बन गया है चांडिल बाजार का नाली
चांडिल बाजार में नाली की समस्या राजनीतिक मुद्दा बन गया है. चुनाव के वक्त सभी की जुबान पर चांडिल में नाली की स्थिति की चर्चा सुनने को मिलती है, सोशल मीडिया पर भी नाली का मुद्दा छाया रहता है. लेकिन, चुनाव बीतने के बाद यह ज्वलंत मुद्दा गौण हो जाता है. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के एजेंडे में भी चांडिल में नाली समस्या का मुद्दा शामिल रहता है. विधायक रहते हुए दिवंगत साधुचरण महतो ने चांडिल के नालियों को दुरूस्त करने की पहल शुरू की थी. रुपये भी आवंटित किए थे. लेकिन, बाजार में नालियों की स्थिति नहीं सुधरी. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कई बार नाली सफाई के लिए राशि आवंटित की गई. लेकिन नाली का पानी सड़क पर बहता रहा. लोग अपने घर के सामने भी नाली को साफ नहीं करते हैं. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-various-schemes-were-selected-for-development-work-in-matkamahatu/">चाईबासा: मतकमहातु में विकास कार्य के लिए विभिन्न योजनाओं का हुआ चयन
दूसरे राज्यों में छवि हो रही धूमिल
चांडिल बाजार का मुख्य सड़क अनुमंडल क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है. राष्ट्रीय राजमार्ग 32 जमशेदपुर से धनबाद को जोड़ती है. इसी सड़क से होकर औद्योगिक नगरी जमशेदपुर व अन्य शहरों से लोग धनबाद, बोकारो समेत पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, आसनसोल आदि स्थानों को जाते हैं. धनबाद, बोकारों समेत पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, आसनसोल आदि स्थानों के लोग ओडिशा जाने के लिए भी चांडिल मुख्य सड़क का सहारा लेते हैं. दूसरे प्रदेशों में आने-जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सड़क की इस दुर्दशा से चांडिल ही नहीं बल्कि झारखंड प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है. इसे भी पढ़ें :बीबीएमकेयू">https://lagatar.in/aishwarya-rais-admit-card-issued-in-bbmku-negligence-of-the-department/">बीबीएमकेयूने ऐश्वर्या राय का एडमिट कार्ड किया जारी , विभाग की लापरवाही

Leave a Comment