Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड अंतर्गत तिरूलडीह में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शुक्रवार को गणेश पूजा महोत्सव का समापन हो गया. प्रतिमा के विसर्जन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो विशेष तौर पर शामिल हुए. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व उन्होंने दुर्गा पूजा युथ क्लब तिरूलडीह के गणेश पूजा पंडाल में स्थापित भगवान लंबोदर की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि का कामना किया. इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो ने कहा कि सनातनी परंपरा में भगवान गणेश को श्रेष्ठ माना गया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bjps-sit-in-demonstration-at-the-block-office-on-five/">चाकुलिया
: प्रखंड कार्यालय पर भाजपा का धरना प्रदर्शन पांच को गणेश पूजा से ही सभी देव देवियों का पूजा की शुरूआत की जाती है. उन्होंने कहा कि पूजा अनुष्ठानों के आयोजन से हमारे विचार उत्कृष्ट व पवित्र होते हैं. आदि काल से चली आ रही अपनी संस्कृति व परंपरा को बरकरार रखने के लिए सभी युवाओं को आगे आने की जरूरत है. मौके पर टेंपो संघ चौका मंडल के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, विद्यार्थी परिषद के विकास ठाकुर, बिट्टू साव, बबलू साव, देवानन साव समेत क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी

Leave a Comment