Search

चांडिल अनुमंडल में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी, सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता खगेन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल के सहायक विद्युत अभियंता अजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद आजसू नेता खगेन महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली व्यवस्था चरमराने से अनुमंडल क्षेत्र के जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संबंधित जानकारी लेने के लिए पावर स्टेशन पर फोन करते हैं तो फोन स्विच ऑफ कर दिया जाता है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस, प्रज्ञा केंद्र आदि काफी प्रभावित हो रहे हैं.

स्थिति नहीं सुधरी तो अनिश्चितकालीन धरना 

उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो एक दिवसीय सांकेतिक उपवास एवं धरना कार्यक्रम विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समक्ष विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में किया जाएगा. फिर भी बिजली व्यवस्था सुधार नहीं होने पर अनिश्चितकालीन के लिए धरना पर बैठ जाएंगे. इस अवसर पर अनूप सिंह, मनोज महतो, श्रावण महतो, सीताराम महतो, दुबराज महतो, शशि महतो, गणेश कुंभकार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp