चांडिल अनुमंडल में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर आंदोलन की चेतावनी, सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Chandil : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर सोमवार को आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता खगेन महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चांडिल के सहायक विद्युत अभियंता अजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद आजसू नेता खगेन महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली व्यवस्था चरमराने से अनुमंडल क्षेत्र के जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली संबंधित जानकारी लेने के लिए पावर स्टेशन पर फोन करते हैं तो फोन स्विच ऑफ कर दिया जाता है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस, प्रज्ञा केंद्र आदि काफी प्रभावित हो रहे हैं.
Leave a Comment