Search

Chandil : उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली

Chandil Dilip Kumar : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में उत्साह उमंग और उल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया. कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार मध्य रात्रि के समय मां काली की पूजा की गई. अनुमंडल क्षेत्र में कई स्थानों पर काली पूजा के लिए आकर्षक पंडाल बनाकर मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं क्षेत्र में स्थित मां काली के मंदिरों में अमावस की मध्य रात्रि महानिशा पूजा का आयोजन किया गया. कार्तिक अमावस पर लोगों ने अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश व धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापित किया. इस दौरान लोग सुख, शांति, समृद्धि, धन और परिवार की खुशहाली की कामना किया. इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shaina-nc-got-angry-on-shiv-sena-mp-arvind-sawants-statement-said-i-am-a-woman-not-a-property/">शिवसेना

सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा, महिला हूं, माल नहीं…    
अमावस्या के अंधेरे को रोशन करने के लिए लोग अपने-अपने घर आंगन को मिट्टी के दीये और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया था. इस अवसर पर लोग अपने-अपने घर आंगन में आकर्षक व मनभावन रंगोली भी बनाया. दीपावली के अवसर पर लोग अपने घर, प्रतिष्ठा और आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों और मिट्टी के दीयों से सजाया था. इसकी टिमटिमाती रोशनी रातभर जगमगाती रही. इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी किया. शाम ढलने के बाद से ही लोग आतिशबाजी शुरू कर चुके थे जो देर रात तक जारी रहा. मौके पर लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर दीपावली की बधाई दिया. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp