Search

चांडिल : साधु के वेश में कर रहा था डोडा का कारोबार, दो गिरफ्तार

Chandil (Dilip Kumar) : साधु के वेश में डोडा का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति समेत डोडा खरीदने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साधु के वेश में डोडा का कारोबार करने वाले व्यक्ति की पहचान चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड निवासी पप्पू होटल श्रीराम होटल के संचालक पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक के रूप में की गई है. वही ट्रक चालक सुखदेव सिंह पंजाब के मोहाली जिला अंतर्गत डेरबसी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर का रहने वाला है. इसकी जानकारी चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने दी. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसडीपीओ ने बताया कि जिला के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि चौका थाना क्षेत्र के बडामटांड के पास साधु के वेश में एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा का कारोबार कर रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dams-water-level-being-reduced-a-radial-gate-opened/">चांडिल

: डैम का घटाया जा रहा जलस्तर, खोला गया एक रेडियल गेट

डोडा बरामद, ट्रक जब्त

[caption id="attachment_729369" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chandil-Arrest-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जब्त किया गया ट्रक और बरामद डोडा[/caption] जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर बडामटांड में छापामारी शुरू किया गया. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, पुअनि अभिजीत कुमार, सअनि मथियास जाॅन मुर्मू समेत पुलिस जवानों के साथ की गई छापामारी के दौरान एक ट्रक को लेकर चालक भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस बल के द्वारा ट्रक को पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर ट्रक से ढाई सौ ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान ट्रक के चालक सुखदेव सिंह ने बताया कि पप्पू होटल में साधु के वेश में मौजूद एक व्यक्ति से उसने उक्त डोडा को खरीदा है. इसके बाद पुलिस होटल पहुंची और डोडा बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान साधु वेश में डोडा बेचने वाले पप्पू यादव ने बताया कि वह डोडा पाउडर पंजाब और  हरियाणा के ट्रक चालकों को बेचता है. उनकी निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने करीब 14 किलो पिसा हुआ डोडा चूर्ण बरामद किया है. पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp