: डैम का घटाया जा रहा जलस्तर, खोला गया एक रेडियल गेट
डोडा बरामद, ट्रक जब्त
[caption id="attachment_729369" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> जब्त किया गया ट्रक और बरामद डोडा[/caption] जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इसके लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर बडामटांड में छापामारी शुरू किया गया. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, पुअनि अभिजीत कुमार, सअनि मथियास जाॅन मुर्मू समेत पुलिस जवानों के साथ की गई छापामारी के दौरान एक ट्रक को लेकर चालक भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस बल के द्वारा ट्रक को पकड़ कर उसकी तलाशी लेने पर ट्रक से ढाई सौ ग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान ट्रक के चालक सुखदेव सिंह ने बताया कि पप्पू होटल में साधु के वेश में मौजूद एक व्यक्ति से उसने उक्त डोडा को खरीदा है. इसके बाद पुलिस होटल पहुंची और डोडा बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान साधु वेश में डोडा बेचने वाले पप्पू यादव ने बताया कि वह डोडा पाउडर पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को बेचता है. उनकी निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने करीब 14 किलो पिसा हुआ डोडा चूर्ण बरामद किया है. पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment