डीआरएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए
इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने डीआरएम के निरीक्षण को रूटीन निरीक्षण बताया. उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे की पुलिस और अधिकारी मुस्तैद दिखे. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पश्चिम बंगाल स्थित रांची रेल मंडल के सुईसा, तोड़ाग और ईलु स्टेशन का निरीक्षण के लिए रवाना हुए. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-income-tax-department-raids-at-9-places-in-kolhan-including-jugsalai/">Jamshedpur: जुगसलाई समेत कोल्हान में 9 जगहों पर आयकर विभाग की दबिश [wpse_comments_template]