Search

Chandil : डीआरएम ने किया तिरुलडीह समेत अन्य स्टेशनों का निरीक्षण

Chandil (Dilip Kumar) : रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने शुक्रवार को चांडिल-मुरी रेलखंड पर स्थित गुंडा बिहार, झिमड़ी, बाकारकुड़ी, लेटेमदा और तिरुलडीह निरीक्षण किया. विशेष सैलून से पहुंचे डीआरएम ने स्टेशनों में चल रहे विकास कार्य के अलावा सिग्नल, सुरक्षा और अन्य जरूरी चीजों की जांच की और आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने रेलवे यार्ड समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई अधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

डीआरएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए

इस संबंध में रांची रेल मंडल के सीपीआरओ निशांत कुमार ने डीआरएम के निरीक्षण को रूटीन निरीक्षण बताया. उन्होंने बताया कि अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीआरएम के निरीक्षण के दौरान रेलवे की पुलिस और अधिकारी मुस्तैद दिखे. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम पश्चिम बंगाल स्थित रांची रेल मंडल के सुईसा, तोड़ाग और ईलु स्टेशन का निरीक्षण के लिए रवाना हुए. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-income-tax-department-raids-at-9-places-in-kolhan-including-jugsalai/">Jamshedpur

:  जुगसलाई समेत कोल्हान में 9 जगहों पर आयकर विभाग की दबिश
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp